CRPF के एडमिट कार्ड पर मोदी का नाम और तस्वीर, पढ़िए क्या है पूरा मामला

0

सीआरपीएफ की परीक्षा के लिए तैयार किए एक एडमिट कार्ड पर नरेंद्र मोदी की तस्वीर मिली है।  नाम भी उन्हीं का लिखा गया है। अधिकारियों का कहना है कि किसी ने शरारत में ऐसा काम किया है।

 

दरअसल रामपुर में 15 जुलाई को सीआरपीएफ की भर्ती परीक्षा के लिए इस एडमिट कार्ड को जारी किया गया था। मोदी की तस्वीर के साथ एडमिट कार्ड जारी भी कर दिया गया और रोल नंबर दिया गया। नाम और तस्वीर पीएम मोदी की है लेकिन जन्म तारीख 18 अक्टूबर 1992 दर्ज है। जो जानकारी फॉर्म भरने वाले ने अपने बारे में दी है उसके मुताबिक वो अमृतसर के समरई गांव का रहने वाला है। अब अधिकारियों का कहना है कि पीएम के नाम और तस्वीर के साथ किसी ने शरारत की है।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल ने कहा रम्या पर देशद्रोह का केस, तो मोदी पर क्यों नहीं

 

15 जुलाई को हुई परीक्षा में इस रोल नंबर से कोई उम्मीदवार परीक्षा देने नही आया। अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद एडमिट कार्ड को रद्द कर दिया गया है। सीआरपीएफ के मुताबिक ऑनलाइन होने की वजह से ऐसी गलती हुई। लेकिन जल्द ही इस हरकत को अंजाम देने वाले को पकड़ लिया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका ने भारत को फायदा पहुंचाने के लिए किया एक्सपोर्ट कानून में बदलाव