MHA ने माना जाकिर नाइक के भाषणों को आपत्तिजनक, केंद्र सरकार जल्‍द कर सकती है कार्रवाई

0
जाकिर नाइक

टीवी के माध्यम से इस्लाम धर्म का प्रचार करने वाले इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के खिलाफ केंद्र सरकार जल्‍द कर सकती है कार्रवाई। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नाइक और उनके एनजीओ इस्‍लामिक रिसर्च फाउंडेशन को लेकर एक नोट तैयार किया है जिसमें नाइक के एनजीओ को ‘गैरकानूनी संगठन’ बताया गया है और साथ हा नाइक के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है।

इसे भी पढ़िए :  जाकिर नाईक NGO मामले में केंद्र ने निलंबित अधिकारियों को फिर से बहाल किया

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, टाइम्‍स नाउ ने गृह मंत्रालय के इस नोट की एक कॉपी हासिल की है। इसमें नाइक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है। नोट में सरकार ने माना है क‍ि जाकिर नाइक ने जो बयान और स्‍पीच दिए, वे बेहद आपत्तिजनक हैं और इनके जरिए ओसामा बिन लादेन जैसे घोषित आतंकवादियों की प्रशंसा की गई है। नोट में कहा गया है कि जाकिर नाइक विभिन्‍न धार्मिक समुदायों के बीच दुश्‍मनी और नफरत को बढ़ावा देते रहे हैं। साथ ही वह मुस्लिम युवाओं को आंतकवादी कृत्‍य के लिए प्रेरित करते रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के दिन पाबंदी लगाए गए नोटों के सिर्फ एक चौथाई ही नए नोट थे आरबीआई के पास