IND-AUS दूसरा टेस्ट: भारतीय खिलाड़ियों ने एक दूसरे से कहा ‘तू चल मैं आता हूं’,274 पर आउट हुई पूरी टीम

0

बेंगलुरू टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया 274 के स्कोर पर आल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया को ये मैच जीतने के लिए अब 188 रन चाहिए

चौथे दिन खेल शुरू होने पर उम्मीादें चेतेश्वउर पुजारा और अजिंक्ये रहाणे की जोड़ी पर टिकी हुई थीं. मैच के तीसरे दिन आखिरी के सेशन में इन दोनों ने जिस तरह की बल्लेपबाजी की थी उसने न सिर्फ टीम इंडिया के लिए उम्मीखद जगाई थी बल्कि ऑस्ट्रे लियाई खेमे में भी चिंता बढ़ा दी थी. ऐसे में क्रिकेटप्रेमियों इस बात को लेकर आश्व स्त् थे कि चौथे दिन भी यह जोड़ी भारत के लिए संकटमोचक बनेगी और दूसरी पारी के स्कोरर को सम्मा्नजनक बनाने में योगदान देगी. पहले घंटे के खेल में ऐसा ही होता लगा. रहाणे ने अपना अर्धशतक पूरा किया और चेतेश्वनर पुजारा भी हौले-हौले शतक की ओर बढ़ गए थे. इसी समय ऑस्ट्रेनलिया की ओर से लिए गए रिव्यूं पर रहाणे का आउट होना टीम इंडिया को भारी पड़ गया और देखते ही देखते विकेट के पतझड़ का दौर शुरू हो गया.

इसे भी पढ़िए :  मुनाफा कमाने के लिए करीब 15 हजार से ज्यादा कंपनियों ने नहीं चुकाया टैक्स!