कुआलालम्पुर : मलेशिया में उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग नम की हत्या के बाद दोनों देशों के बीच तल्खी बढ़ती ही जा रही है। प्योंगयंग द्वारा मलयेशियाई नागरिकों के देश से बाहर जाने पर रोक के बाद मलयेशिया ने भी अपने देश में मौजूद उत्तर कोरियाई नागरिकों के देश छोड़ कर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
मलयेशिया के उप प्रधानमंत्री अहमद जाहिद हमीदी ने घोषणा करते हुए बताया कि तुरंत प्रभाव से यहां मौजूद उत्तर कोरियाई नागरिकों के देश छोड़ कर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि उन्होंने हत्या के संबंध में मलयेशियाई पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए 8 उत्तर कोरियाई नागरिकों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
#UPDATE Malaysia says that N. Korea embassy staff barred from leaving the country, after Pyongyang bans all Malaysian citizens from leaving
— AFP news agency (@AFP) March 7, 2017
#UPDATE Malaysia says barring North Koreans from leaving
— AFP news agency (@AFP) March 7, 2017
इससे पहले मलयेशिया ने उत्तर कोरियाई राजदूत कांग चोल को भी निष्कासित कर दिया था। इसके पीछे उत्तर कोरियाई नेता के सौतेले भाई की हत्या की जांच में उलट-फेर की कोशिश को वजह करार दिया गया था।
अगले पेज पर जानिए- उत्तर कोरिया में मलेशिया के कितने नागरिक फंसे हैं