मलेशिया ने उत्तर कोरियाई नागरिकों को बनाया ‘बंधक’

0
मलेशिया
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

कुआलालम्पुर : मलेशिया में उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग नम की हत्या के बाद दोनों देशों के बीच तल्खी बढ़ती ही जा रही है। प्योंगयंग द्वारा मलयेशियाई नागरिकों के देश से बाहर जाने पर रोक के बाद मलयेशिया ने भी अपने देश में मौजूद उत्तर कोरियाई नागरिकों के देश छोड़ कर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

इसे भी पढ़िए :  फ्लोरिडा एयरपोर्ट पर 2 घंटे कैद में रहा मोहम्मद अली का बेटा, बार-बार पूछा 'क्या आप मुसलमान हो'

मलयेशिया के उप प्रधानमंत्री अहमद जाहिद हमीदी ने घोषणा करते हुए बताया कि तुरंत प्रभाव से यहां मौजूद उत्तर कोरियाई नागरिकों के देश छोड़ कर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि उन्होंने हत्या के संबंध में मलयेशियाई पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए 8 उत्तर कोरियाई नागरिकों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

इससे पहले मलयेशिया ने उत्तर कोरियाई राजदूत कांग चोल को भी निष्कासित कर दिया था। इसके पीछे उत्तर कोरियाई नेता के सौतेले भाई की हत्या की जांच में उलट-फेर की कोशिश को वजह करार दिया गया था।

इसे भी पढ़िए :  रिओ : पदक ना जीतने वाले खिलाड़ियों को यह सजा देंगे किम जोंग

अगले पेज पर जानिए- उत्तर कोरिया में मलेशिया के कितने नागरिक फंसे हैं

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse