उत्तर कोरिया के मसले पर अमेरिका का साथ दे रहा चीन

0
डोनाल्ड ट्रंप
फाइल फोटो

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पद संभालने के 100 दिन पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में जहां एक ओर अमेरिकी मीडिया पर जमकर निशाना साधा, तो वहीं दूसरी ओर चीन को लेकर नरमी दिखाई। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया मसले को लेकर चीन हमारी मदद कर रहा है, जो हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस संवाददाता रात्रिभोज में शामिल नहीं हुए। 1981 के बाद वह पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जिसने मीडिया के साथ डिनर से किनारा काटा है।

इसे भी पढ़िए :  बांग्लादेश में भीषण बाढ़, 170 की मौत

पेन्सिलवेनिया में रैली को संबोधित करते ट्रंप ने अपने 100 दिन के कार्यकाल का ब्योरा दिया। हालांकि इस दौरान उनके निशाने पर अमेरिकी मीडिया ज्यादा रहा। वह एक घंटे के अपने भाषण में से 10 मिनट से ज्यादा समत तक मीडिया पर ही हमला बोलते रहे। वहीं, डिनर हाल के बाहर लोग हाथ में पोस्टर लेकर पत्रकारों का शुक्रिया अदा करते नजर आए। हालांकि इस दौरान कुछ लोग ट्रंप का समर्थन करते दिखे। इनका कहना था कि ट्रंप ने देश की जनता के लिए पत्रकारों के साथ डिनर नहीं किया और हम लोगों को अपने कामकाज की जानकारी देने के लिए चले आए। इससे पहले ट्रंप ने ट्वीटकर रैली की जानकारी दी।

इसे भी पढ़िए :  संसद में बोले मुलायम सिंह यादव, हमले की तैयारी कर रहा है चीन क्या हम तैयार हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि टैक्स में कटौती से मध्यम वर्ग के लोगों को फायदा होगा। साथ ही अमेरिकी कंपनियां अपने देश वापस आएंगी। इससे अमेरिका में रोजगार बढ़ेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आप सभी लोग घर जाइए और चैन से सोइए। हम हरहाल में मैक्सिको की दीवार बनाएंगे। दरअसल, ट्रंप को मैक्सिको इस दीवार को बनाने में किसी तरह की मदद नहीं कर है। ऐसे में ट्रंप 62 मील लंबी दीवार के लिए कांग्रेस से फंड लेने की जुगत में हैं। उन्होंने लोगों इस दरम्यान ट्रंप ने ‘सांप’ की कविता सुनाई।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी ने ट्रंप को बताया अच्छा दोस्त, कहा- साथ काम करने के लिए है उत्साहित