यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न दलों द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। गौरतलब है कि 7 वें और अंतिम चरण का मतदान 8 मार्च को होना है। ऐसे में समाजवादी पार्टी, बीजेपी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी समेत विभिन्न दल अपने प्रचार प्रसार में लगे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी पिछले कुछ दिनों से चुनाव प्रचार के चलते अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में थे। इस दौरान उन्होने पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के पैतृक निवास रामनगर के दौरा किया। आपको बता दें कि पीएम मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होने पद पर रहते हुए लाल बहादुर शास्त्री के पैतृक घर का दौरा नहीं किया था।
रामनगर पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिस तरीके से जोरदार स्वागत हुआ उसको देखते हुए लाल बहादुर शास्त्री के पुत्र सुनील शास्त्री ने कहा कि ऐसा स्वागत राम नगर में लाल बहादुर शास्त्री का हुआ था जब वह प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने पैतृक आवास पर आए थे। अनिल शास्त्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रामनगर आना उन्हें उनके पिता के रामनगर आने के समान लग रहा था।
अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश