श्रीनगर : रविवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए हिजबुल आतंकी अकीब की अंतिम यात्रा में हजारों स्थानीय नागरिक शामिल हुए। अधिक भीड़ के कारण आतंकी का अंतिम संस्कार कई बार टालना पड़ा। इस दौरान जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थानीय नागरिकों ने कश्मीर की आजादी के संदर्भ में और भारत विरोधी नारे भी लगाए।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में करीब 15 घंटे तक चले एक एनकाउंटर में रविवार को दो आतंकी मारे गए थे। मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान अकीब भट के रूप में हुई थी। वह हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़ा था और अकीब मौलवी के नाम से मशहूर था। सेना सूत्रों के मुताबिक, वह पिछले तीन सालों से घाटी में सक्रिय था। दूसरे आतंकी की पहचान सौफुल्लाह इलियास ओसामा के रूप में हुई है। वह पाकिस्तानी है और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा था।
अगले पेज पर पढ़िए – शवयात्रा में महिलाएं भी हुई शामिल