कश्मीर: आतंकी के जनाजे में फिर उमड़ी भारी भीड़

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सोमवार को अकीब का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान आतंकी अकीब की शवयात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए। इनमें महिलाएं भी शामिल थी। इस दौरान स्थानीय नागरिकों द्वारा देश विरोधी नारे लगाए गए। खबरों के मुताबिक, आंतकी की मौत पर कई जगह स्थानीय नागरिकों ने बंद भी रखा।

इसे भी पढ़िए :  सामने आई पाकिस्तान की घिनौनी करतूत, ट्रेन पर बुरहान वानी का पोस्टर लगाकर दी श्रृद्धांजलि

गौरतलब है कि शनिवार 4 मार्च से शुरू हुई यह मुठभेड़ रविवार तक चली। करीब 15 घंटे की गोलाबारी के दौरान सुरक्षाबलों को आतंकियों के खात्मे के लिए एक मकान भी उड़ाना पड़ा। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी शहीद हुए जबकि आर्मी के एक मेजर समेत सुरक्षाबल के छह जवान घायल हुए हैं। शहीद पुलिसकर्मी कॉन्स्टेबल है, उनका नाम मंजूर अहमद नायक है। वह मूलत: उरी के रहने वाले हैं। इस सर्च ऑपरेशन में पुलिस सेना और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू कश्मीर में आग लगने से 80 घर और 15 गौशाला जलकर राख
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse