जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती की सफाई, ‘नहीं दिया बुरहान वानी के परिजनों को मुआवजा’

0

जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने सफाई देते हुए कहा कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर बुरहान वानी या उसके भाई खालिद मुजफ्फर वानी के परिवार को कोई मुआवजा नहीं दिया गया है। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है कि जनवरी, 2015 से इस राज्य में शहीद हुए 77 जवानों के परिजनों को इस तरह की अनुग्रह राशि दी गई है। राज्य विधानसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में महबूबा ने कहा, ‘खालिद मुजफ्फर वानी और बुरहान वानी के करीबी रिश्तेदार को कोई अनुग्रह राशि या मुआवजा उपलब्ध नहीं कराया गया है।’

इसे भी पढ़िए :  हिंदू युवा वाहिनी को लेकर संघ ने योगी आदित्यनाथ को दिया कड़ा संदेश, पढ़िए-क्या है?

आपको बता दें कि कुछ महीने पहले, राज्य के अधिकारियों द्वारा मुजफ्फर वानी को अनुग्रह राशि के संभावित लाभार्थी के तौर पर सूचीबद्ध किए जाने के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया था, जबकि मुजफ्फर को उसके भाई बुरहान से मिलकर वापस लौटते समय सुरक्षा बलों द्वारा मार गिराया गया था। बाद में एक मुठभेड़ में बुरहान भी मारा गया। महबूबा ने कहा कि राज्य सरकार ने जनवरी, 2015 से इस राज्य में शहीद हुए सेना और केन्द्रीय सशस्त्र बल के 77 जवानों के लाभार्थियों को 1.66 करोड़ रुपए अनुग्रह राशि उपलब्ध कराई।

इसे भी पढ़िए :  कुशीनगर की रैली को मायावती ने बताया फ्लॉप, कहा- मोदी के भाषण से पूर्वांचल की जनता नहीं होगी प्रभावित

गौरतलब है कि बुरहान वानी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद कश्मीर में विरोध-प्रदर्शन हुए थे। इस दौरान जन-जीवन प्रभावित हुआ था। ये आंदोलन कई महीनों तक चले, जिसे आम लोगों को काफी दिक्कत हुई। कई दिनों तक घाटी में कर्फ्यू लगा रहा। इस दौरान पुलिस के साथ मुठभेड़ में 86 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और सैंकड़ों घायल हो गए थे।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब