आज बराक ओबामा के कार्यकाल का आखिरी दिन, विदाई से पहले मोदी को किया धन्यवाद

0
बराक ओबामा
फ़ाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को व्हाइट हाउस में आखिरी न्यूज कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया है। ओबामा ने पीएम नरेंद्र मोदी को फोन करके दोनों देशों के बीच बेहतर रिश्ते बनाने के लिए धन्यवाद किया। बराक ओबामा के दूसरे कार्यकाल का गुरुवार अंतिम दिन है।

अमेरिका के राष्ट्रपति ऑफिस व्हाइट हाउस के मुताबिक बराक ओबामा ने बुधवार को पीएम मोदी को फोन किया और उनकी ‘साझेदारी’ के लिए धन्यवाद किया। दोनों के बीच बातचीत में मोदी के कार्यकाल के दौरान प्रतिरक्षा, सिविल न्यूक्लयिर एनर्जी के लिए संयुक्त प्रयासों की समीक्षा की गई और दोनों देशों के बीच के नागिरकों के बीच संपर्क बढ़ाने पर जोर दिया गया। जिसके लिए उन्होने पीएम को धन्यवाद किया।

इसे भी पढ़िए :  पीएम नरेंद्र मोदी की हवाई यात्राओं के खर्च के ब्योरे को सार्वजनिक करने की याचिका पर सुनवाई करेगा सीआईसी

व्हाइट हाउस ने कहा, “साल 2015 में भारत में गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथ‍ि के रूप में अपनी यात्रा को याद करते हुए राष्ट्रपति ओबामा ने भारत के आने वाले 68वें गणतंत्र दिवस के लिए प्रधानमंत्री मोदी को हार्दिक बधाई दी। दोनों नेताओं ने इस बात पर चर्चा की कि उन्होंने आर्थ‍िक और सुरक्षा प्राथमिकताओं पर किस तरह से साझा प्रगति की और इस दौरान भारत की पहचान अमेरिका के बड़े प्रतिरक्षा साझेदार के रूप में हुई। इसी तरह जलवायु परिवर्तन के वैश्‍व‍िक बदलाव के लिए दोनों देशों ने काम किया।”

इसे भी पढ़िए :  रविवार सुबह 10 बजे होगा मोदी कैबिनेट का विस्तार, करीब दर्जन भर मंत्री ले सकते हैं शपथ

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का b

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse