बराक ओबामा शुक्रवार को जब वाइट हाउस से विदा होंगे तो उनकी लोकप्रियता का ग्राफ बहुत उंचा होगा और बहुसंख्यक अमेरिकी उनकी कमी महसूस करेंगे। एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है। सीएनएन-ओआरसी के सर्वेक्षण में पता चला कि ओबामा की लोकप्रियता का आंकड़ा 60 फीसदी है जो उनके पदभार संभालने के पहले साल के जून के बाद से सर्वश्रेष्ठ है।
पूर्व के कुछ राष्ट्रपतियों से तुलना करें तो ओबामा लोकप्रियता की सूची में शीर्ष पायदान पर जगह पाते हैं। जनवरी, 2001 में पद से विदा होने के समय बिल क्लिंटन की लोकप्रियता 66 फीसदी थी और जनवरी, 1989 में रोनाल्ड रीगन की लोकप्रियता का ग्राफ 64 फीसदी पर था। अमेरिका के 65 फीसदी लोग मानते हैं कि ओबामा का कार्यकाल सफल रहा है। 25 फीसदी लोग कहते हैं कि ओबामा अमेरिकी इतिहास के सबसे महान राष्ट्रपतियों में से एक हैं।
आपको बता दें कि ओबामा शुक्रवार को व्हाइट हाउस से विदा होंगे और नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेंगे।