नोटबंदी: जारी है विपक्ष का हंगामा, संसद में बहस के लिए PM तैयार

0
संसद

नोटबंदी पर संसद में हंगामा जारी है। सोमवार को 11 बजे से लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई।  कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने हंगामा करने लगे। विपक्ष के हंगामे पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘नोटबंदी पर सरकार चर्चा के लिए तैयार है। सदन में ये हंगामे की जरूरत नहीं है। अगर विपक्ष चाहती है, तो पीएम सदन में आएंगे और बहस करेंगे। नोटबंदी पर विपक्ष हंगामा क्यों कर रही है, बहस क्यों नहीं’? हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।

इसे भी पढ़िए :  हार्दिक पटेल ने पीएम मोदी पर लगाए बेहद गंभीर आरोप, कहा...

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी पर कहा कि पीएम को आने दीजिए और हमसे सदन के अंदर बात करने दीजिए। कांग्रेसी सांसदों ने संसद परिसर में भी नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन किया। सपा सांसद मुलायम ने कहा कि नोटबंदी से किसानों को परेशानियां हो रही हैं। पीएम संसद में बयान दें।

इसे भी पढ़िए :  असम: भारतीय वायुसेना का विमान लापता, अनहोनी की आशंका, सर्च ऑपरेशन जारी

इसके पहले नोटबंदी पर संसद में सुबह 9:30 बजे से विपक्षी दलों की भी मीटिंग हुई। मीटिंग में ये तय हुआ कि नोटबंदी पर पीएम ने जो बयान दिया है, उसके लिए उन्हें विपक्ष से माफी मांगनी चाहिए। सुबह 10:30 बजे पीएम मोदी ने बीजेपी के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ संसद में मीटिंग बुलाई।

इसे भी पढ़िए :  देखिये नोटबंदी पर बॉलीवुड का मज़ेदार वीडियो