केंद्र सरकार ने 8 नवंबर को देश में नोटबंदी का आदेश दिया उसके बाद ही हर जगह हलचल सी हो गई चाहे वो जनता हो या फिर शेयर बाजार हर जगह एक अलग सा माहौल देखने को मिला। जिसके चलते लगातार शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी हो गया है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा मार्केट में डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार गिर रहा है। वहीं, वैश्विक संकेतों के चलते सोने का भाव भी टूटा है।
देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट का रुख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 77.38 अंकों की गिरावट के साथ 26,150.24 पर और निफ्टी 5.85 अंकों की गिरावट के साथ 8,074.10 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 42.58 अंकों की बढ़त के साथ 26,270.20 पर खुला और 77.38 अंकों या 0.30 फीसदी गिरावट के साथ 26,150.24 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,349.02 के ऊपरी और 26,106.78 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 17.60 अंकों की बढ़त के साथ 8,097.55 पर खुला और 5.85 अंकों या 0.07 फीसदी गिरावट के साथ 8,074.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,128.95 के ऊपरी और 8,048.30 के निचले स्तर को छुआ। वहीं, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी देखी गई। मिडकैप 73.18 अंकों की तेजी के साथ 12,072.43 पर और स्मॉलकैप 29.15 अंकों की तेजी के साथ 11,868.94 पर बंद हुआ।