प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा से मुलाकात की जो प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद अपने पहले विदेश दौरे के तहत पांच दिनों की यात्रा पर बुद्धवार को भारत पहुंचे । दोनों नेता आज विविध विषयों एवं संबंधों के विभिन्न आयामों पर व्यापक चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी । मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘करीबी और मित्र पड़ोसी नेपाल के प्रधानमंत्री माननीय शेर बहादुर देउबा का स्वागत करते हुए खुशी महसूस कर रहा हूं ।
Happy to welcome Rt Hon Shri Sher Bahadur Deuba ji, PM of close & friendly neighbour Nepal. Look forward to more extensive talks tomorrow. pic.twitter.com/jgqpmLRGbC
— Narendra Modi (@narendramodi) August 23, 2017