मोदी सरकार में मिनिस्टर ऑफ स्टेट और बंगाल से बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो और उनकी एयर हॉस्टेस गर्लफ्रेंड रचना शर्मा मंगलवार को दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में शादी के बंधन में बंध गए। बाबुल सुप्रियो को शादी की बधाई देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे। साथ ही कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह, शशि थरूर, सिंगर दोस्त शान और अनु मालिक के अलावा कई बड़ी नामी हस्तियां नजर आई।
बाबुल सुप्रियो की लव स्टोरी भी किसी फिल्म की स्टोरी से कम नहीं। आपको बता दे दो साल पहले हवाई सफर के दौरान सिर्फ दो मिनट की बातचीत से सुप्रियो और रचना के बीच लव स्टोरी शुरू हुई। रचना शर्मा पंजाब के जलंधर की रहने वाली हैं पर पिछले दो सालों से उनका परिवार कोलकाता में रह रहा है। बाबुल और रचना की मुलाकात कोलकाता से मुंबई की फ्लाइट के दौरान हुई थी। बातचीत के दौरान बाबुल ने रचना से नाम और नंबर पूछा। ये बात साल 2014 की है।
आइए तस्वीरों में देखें बाबुल सुप्रियो की वेडिंग सेरेमनी के कैमरे में कैद हुए कुछ पल