दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया राजनीति और तेज हो गई है। शुक्रवार रात को एलजी ने डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया को फैक्स कर फिनलैंड से तत्काल आने को कहा था। इसके बाद शनिवार को दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा और सत्येंद्र जैन उपराज्यपाल नजीब जंग के दफ्तर पर ही जा धमके। आपको बता दें कि शनिवार और रविवार को एलजी छुट्टी पर रहते हैं।
एलजी के दफ्तर पर पहुंचे कपिल मिश्रा और सत्येंद्र जैन ने नजीब जंग पर तंज करते हुए कहा कि उन्होंने जिस तरह से रात को फैक्स किया, उससे हमें लगा कि कोई इमर्जेंसी है, इसलिए हम यहां दौड़े आए। हमने सोचा था कि वह ऑफिस में होंगे, लेकिन वह यहां नहीं हैं।
कपिल मिश्रा ने कहा, ‘एलजी साहब ने मेरा नंबर ही ब्लॉक कर रखा है। सत्येंद्र जी ने उन्हें फोन किया तो पता चला कि घर पर भी नहीं हैं। आज उनसे मिलना नहीं हो पाएगा। शायद आज उनका काम करने का ही मूड नहीं है।’
































































