मनीष सिसोदिया को बुलाया तो कपिल मिश्रा और सत्येंद्र जैन आ धमके एलजी ऑफिस

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

यह पूछे जाने पर कि क्या आप लोगों ने एलजी से मीटिंग का अपॉइंटमेंट लिया था, दोनों मंत्रियों ने कहा, ‘अपॉइंटमेंट का क्या, हम दोनों तो दौड़ कर आ गए कि इमर्जेंसी की स्थिति है। उन्होंने जिस तरह से रात में फैक्स किया था, हमें तो यही लगा कि बहुत आपातकालीन स्थिति है।’ पत्रकारों के यह पूछने पर कि क्या आप लोग यहां सरप्राइज देने आए थे, कपिल ने कहा कि हमने सोचा कि शायद उन्हें बीमारियों को खत्म करने का कोई अच्छा आइडिया मिला है, जिसके बारे में वह बताना चाहते हैं।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली: वायुसेना के जवान की सरेआम पिटाई, देखिए वीडियो

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री कपिल ने एलजी को ही सीख देने अंदाज में कहा, ‘एलजी साहब भी शनिवार और रविवार को आकर काम करें तो अच्छा रहेगा।’ सत्येंद्र जैन ने कहा कि डेप्युटी सीएम से मेरी चार बार होती है, लेकिन दिल्ली के स्वास्थ्य की बात है तो एलजी साहब मुझे बुला सकते थे।

इसे भी पढ़िए :  GST विधेयक में दिल्ली को राज्यों के समान दर्जा: सिसोदिया

उधर, एलजी ऑफिस ने सतेंद्र जैन और कपिल शर्मा के एलजी के ऑफिस में न मिलने के आरोपों को खारिज किया है। एलजी ऑफिस की तरफ से कहा गया है कि दोनों मंत्री एलजी से बिना अपॉइनमेंट के शनिवार सुबह मुलाकात के लिए पहुंचे थे। एलजी के ऑफिस के मुताबिक उसे दोनों मंत्रियों के पहुंचने के बारे में मीडिया के जरिए पता चला। दोनों मंत्रियों की तरफ से इसकी पूर्व सूचना नहीं दी गई थी।

इसे भी पढ़िए :  असम में सेना-पुलिस ने मिलकर किया एनकाउंटर एक आतंकी ढेर

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse