विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार भारत सरकार कुलभूषण जाधव के मसले पर कूटनीतिक और गैर-कूटनीतिक सभी विकल्पों पर विचार कर रही है ताकि पाकिस्तान को किनारे किया जा सके। एक अधिकारी ने कहा, “हम नरम और गरम दोनों विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।” भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया था कि कुलभूषण जाधव कहां हैं इसके बारे में भारत को कोई जानकारी नहीं है। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान जाधव से संपर्क की भारतीय दूतावास की 13 अर्जियां ठुकरा चुका है। जाधव मार्च 2016 से ही पाकिस्तान की गिरफ्त में हैं।
भारत सरकार का कहना है कि कुलभूषण को पाकिस्तान में भारत की तरफ से वकील मुहैया कोराया जायेगा। साथ ही भारत सरकार इस मामले को अंतराष्ट्रीय न्यायालय ले जाने पर भी विचार कर रही है। हालांकि संयुक्त राष्ट्र से भारत को उस समय बड़ा झटका लगा जब यूएन के महासचिव के प्रवक्ता ने कह दिया कि यूएन इस स्थिति में नहीं है कि इस मामले पर टिप्पणी कर सके और इसे भारत और पाकिस्तान को आपसी सहयोग और बातचीत से सुलझाना चाहिए।