पाकिस्तान ने जाधव को सुनाई फांसी की सजा, अब भारत पाक कलाकारों को नहीं देगा वीजा?

0
जाधव
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत में एक बार फिर से पाकिस्तानी कलाकारों के वीजा मामले ने तूल पकड़ लिया है। पाकिस्तानी सैन्य अदालत द्वारा भारतीय नौसेना के पूर्व आधिकारी कुलभूषण को फांसी सजा सुनाये जाने के बाद ये मामला एक बार फिर से प्रकाश में आ गया है। भारत पड़ोसी देश के नागरिकों को वीजा देने की रणनीति में सख्ती बरतने की तैयारी कर रहा है। भारतीय विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार  इसके तहत सबसे पहले पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों और एक्टरों को वीजा देने की प्रक्रिया को धीमा किया जाएगा ताकि पाकिस्तान पर दबाव बनाया जा सके। पाकिस्तान ने कुलभूषण का इरान से अपहरण किया था। भारत लगातार कहता आया कि कुलभूषण कोई जासूस नहीं हैं।

इसे भी पढ़िए :  कुलभूषण को सजा से बचाने के लिए सख्त कदम उठाएगी सरकार, सुषमा ने PAK को किया आगाह- फांसी को मानेंगे मर्डर

 

सूत्रों के अनुसार भारतीय विदेश मंत्रालय ने पहले सभी पाकिस्तानियों को वीजा देने पर रोक लगाने पर विचार कर रहा था लेकिन बाद में ये तय किया गया कि पहले चर्चित नामों पर ये टेस्ट करके देखा जाए। सूत्रों के अनुसार इस बारे में कोई मुखर आदेश नहीं दिया गया है लेकिन पाकिस्तान स्थिति भारतीय उच्चायोग को वीजा देने के मामले में आराम से काम करो का संकेत दे दिया गया है। सूत्रों के अनुसार सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों के भारत आने पर रोक का विचार पूरी तरह त्यागा नहीं है लेकिन इससे मरीजों और छात्रों के प्रभावित होने की वजह से ये फैसला लेना काफी मुश्किल होगा।

इसे भी पढ़िए :  अपने रुख पर अड़ी पाकिस्तानी सेना, कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस देने से किया इनकार

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse