CRPF जवानों के साथ बदसलूकी मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को CRPF की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है। इस घटना के कुछ विडियो पिछले 2-3 दिन से इंटरनेट पर वायरल हो रहे थे। CRPF के कार्यवाहक महानिदेशक सुदीप लखटकिया ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में हमारी शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। कानून अपना काम करेगा। दोषियों को सजा दी जाएगी।’
CRPF heckling case: “Attackers will be identified and punished.” says IG CRPF pic.twitter.com/JLGsYw1EoY
— TIMES NOW (@TimesNow) April 14, 2017
राज्य के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह का भी गुरुवार को बयान आया था कि ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जवानों ने इस दौरान कितना संयम बरते रखा, यह भी देखी जाने वाली बात है। सूत्रों ने कहा कि पुलिस ने CRPF जवानों पर हमला करने वाले युवकों की पहचान कर ली है और उनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की संभावना है।
गुरुवार को दिन में CRPF के महानिरीक्षक रविदीप सिंह साही का बयान आया था था, ‘जांच के दौरान हमें पता लगा कि यह वीडियो प्रामाणिक है। हमने घटना के स्थान की पहचान कर ली है। यह घटना मध्य कश्मीर के बड़गाम जिले के चडूरा विधानसभा क्षेत्र के क्रालपोरा इलाके में हुई है।’