Use your ← → (arrow) keys to browse
वर्जिनिया के सेनेटर सीनेटर मार्क वॉर्नर और टेक्सस के सेनेटर जॉन कोरनेन ने अमेरिका रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस को लिखे इस पत्र में भारत को F-16 बेचने की मांग की है। पत्र में लिखा गया है कि पसिफ़िक क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य ताकत को काउंटर करने के लिए भारत को लड़ाकू विमान देने की जरूरत है। सीनेटर वॉर्नर और कोरनेन ने रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस को लिखे पत्र में आग्रह किया है कि भारत के साथ द्विपक्षीय बातचीत के दौरान उसे फाइटर जेट के बारे में चर्चा होनी चाहिए। पत्र में दोनो सेनेटर ने लिखा है कि भारत F-16 का बड़ा खरीदार हो सकता है।
Use your ← → (arrow) keys to browse