भारत ने संयुक्त राष्ट्र के संस्कृति और शांति मंच पर जम्मू कश्मीर का मुद्दा उठाने के लिए इस्लामाबाद पर तीखा पलटवार करते हुये कहा कि आतंकियों को पनाहगाह मुहैया कराने में पाकिस्तान का नाम जग जाहिर है और वह न्याय और आत्म-निर्णय की चिंता के नाम पर अपने मंसूबों को अंजाम देना चाहता है। भारत ने पाकिस्तान को बताया कि जम्मू कश्मीर उसका अभिन्न हिस्सा बना रहेगा और भारतीय क्षेत्र में लोभ में इस्लामाबाद द्वारा आतंकवाद को ‘सरकारी नीति के औजार’ के तौर पर इस्तेमाल किये जाने की आलोचना की। वरिष्ठ भारतीय कूटनीतिक श्रीनिवास प्रसाद ने कहा कि यह ‘सर्व विदित’ है कि इस्लामाबाद आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराता है।