JNU छात्रसंघ चुनाव की काउटिंग शुरू

0

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में आज छात्रसंघ के चुनाव को लेकर काउटिंग शुरू हो चुकी है। शुक्रवार को छात्रसंघ के हुए चुनावों में करीब 57. 3 प्रतिशत मतदान हुआ था। कुल 4639 वोट डाले गए थे। जेएनयू में इस बार कुल 8 हजार 43 मतदाता छात्र थे। हालांकि पिछली बार 8700 मतदाता थे, और करीब 56 प्रतिशत वोट डाले गए थे। इस लिहाज से इस बार मतदान प्रतिशत कम रहा। सुबह मतदान का प्रतिशत धीमा रहा। भोजनावकाश तक महज 25 प्रतिशत से भी कम वोट डाले गए। हालांकि दोपहर बाद अच्छी-खासी संख्या में छात्र मतदान के लिए बाहर निकले, जिससे मत प्रतिशत बढ़कर 57.3 प्रतिशत हो गया।

इसे भी पढ़िए :  पहले रेप किया, फिर राजीनामा ना करने पर काट दी हाथ की अंगुलियां