भारत ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफ़ल परीक्षण किया है। भारत के इस परीक्षण से पाकिस्तान डर गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच जो हालात बन रहे हैं, उसे देखते हुए पाकिस्तान भारत की हर हरकत पर पैनी निगाह रख रहा है। हवा में अपनी रक्षा क्षमताओं में इजाफा करते हुए भारत ने मंगलवार को ओडिशा तट से दूर एक डिफेंस बेस से सतह से हवा में लंबी दूरी तक मार करने वाले मिसाइल का सफल परीक्षण किया। डीआरडीओ के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब दस बजकर 13 मिनट पर यहां से निकट चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से एक मोबाइल लॉन्चर के जरिए भारत और इसराइल द्वारा संयुक्त रूप से विकसित लंबी दूरी के मिसाइल का परीक्षण किया गया। डीआरडीओ के वैज्ञानिक ने बताया कि परीक्षण सफल रहा और जल्दी ही कुछ और दौर के परीक्षण किये जाने की संभावना है।
अगले पेज पर पढ़िए- क्या कर सकता है ये मिसाइल