ये किसकी उड़ान है? क्या इस देश में गरीब कर पाएंगे हवाई यात्रा?

0
3 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

औसतन एक भारतीय ने वर्ष 2011-2012 में एक महीने में औसतन 180 रुपए का खर्च किया। एनएसएसओ के आंकड़ों के मुताबिक, इसमें काम के स्थान से और व्यक्तिगत सामान के परिवहन पर खर्च, छुट्टी के खर्च, अपने वाहनों पर खर्च किए गए धन (पशु-खींचा गए वाहनों सहित ) शामिल हैं।
हाल ही में एनएसएसओ के आंकड़े बताते हैं कि यह ज्यादातर ऊपरी क्विनटाइल वाला हिस्सा था, जिन्होंने वर्ष 2014-2015 में हवाई परिवहन का उपयोग किया था और एक महीने में 2,500 रुपए से कम खर्च किया । उन्होंने एक माह में यात्रा के सभी तरीकों पर (हवाई यात्रा सहित) 133 रुपए या उससे कम खर्च किया ।( ध्यान दें कि वर्ष 2011-2012 और वर्ष 2014-2015 एनएसएस से उपलब्ध डेटा में वर्ष 2014-2015 से कुल मासिक खपत संख्या अनुपलब्ध थी)

इसे भी पढ़िए :  पीओके की इस जमीन के लिए किराया देती है भारतीय सेना! पूरी खबर पढ़ कर हैरान रह जाएंगे

परिवहन के विभिन्न तरीकों पर प्रति व्यक्ति शहरी मासिक व्यय, 2014-2015

Source: India Spend
3 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse