पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों को बार बार दौहरा रहा है, शनिवार (22-10-16) को जम्मू-कश्मीर में जैश-ए-मुहम्मद के 2 आतंकी, और साम्बा में 1 पाकिस्तानी जासूस पकड़ा गया है। जैश के दोनों आतंकियों को बारामुला सेक्टर से पकड़ा गया। उनके पास से AK-47, एक पिस्टल और गोलियां मिली। हालांकि, दोनों के बारे में ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं मिली। वहीं जम्मू कश्मीर के साम्बा जिले से एक पाकिस्तानी जासूस को भी भारतीय सेना ने गिरफ्तार कर लिया है। जो भारतीय सुरक्षा बलों की तैनाती और उनकी गतीविधियों संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचा रहा था।
J&K: Two Jaish e Mohammad terrorists arrested in Baramulla, ammunition including one AK-47 and one pistol seized
— ANI (@ANI_news) October 22, 2016
उसके पास से पाकिस्तान के दो सिम कार्ड और सुरक्षा बलों की तैनाती दिखाने वाला एक नक्शा बरामद हुवा है। साम्बा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिन्दर सिंह ने कहा, ‘सेना की खुफिया इकाई से जम्मू जिले के चंगिया गांव के रहने वाले बोध राज नामक व्यक्ति के जासूसी गतिविधियों में शामिल होने अैर सुरक्षा बलों की तैनाती संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी देने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर साम्बा के रामगढ़ सेक्टर में एक विशेष तलाशी अभियान चलाया गया।’ पुलिस अधीक्षक ने बताया, ‘तलाशी अभियान के दौरान राज को अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के करीब जेरदा गांव में रहस्यमय परिस्थितियों में घूमते हुए पाया गया। पुलिस दल की हरकत देखने के बाद उसने वहां से भागने का प्रयास किया।’
उन्होंने बताया, ‘पुलिस ने उसका पीछा किया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया।’
अगली स्लाइड में पढ़े आरोपी के खिलाफ धारा 13 और सरकारी गोपनीयता कानून के तहत मामला दर्ज।