सेना को मिली बड़ी कामयाबी, जम्मू कश्मीर में जैश के 2 आतंकी और एक पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार

0
जम्मू-कश्मीर
प्रतिकात्मक पिक्चर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों को बार बार दौहरा रहा है, शनिवार (22-10-16) को जम्मू-कश्मीर में जैश-ए-मुहम्मद के 2 आतंकी, और साम्बा में 1 पाकिस्तानी जासूस पकड़ा गया है। जैश के दोनों आतंकियों को बारामुला सेक्टर से पकड़ा गया। उनके पास से AK-47, एक पिस्टल और गोलियां मिली। हालांकि, दोनों के बारे में ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं मिली। वहीं जम्मू कश्मीर के साम्बा जिले से एक पाकिस्तानी जासूस को भी भारतीय सेना ने गिरफ्तार कर लिया है। जो भारतीय सुरक्षा बलों की तैनाती और उनकी गतीविधियों संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचा रहा था।

उसके पास से पाकिस्तान के दो सिम कार्ड और सुरक्षा बलों की तैनाती दिखाने वाला एक नक्शा बरामद हुवा है। साम्बा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिन्दर सिंह ने कहा, ‘सेना की खुफिया इकाई से जम्मू जिले के चंगिया गांव के रहने वाले बोध राज नामक व्यक्ति के जासूसी गतिविधियों में शामिल होने अ‍ैर सुरक्षा बलों की तैनाती संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी देने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर साम्बा के रामगढ़ सेक्टर में एक विशेष तलाशी अभियान चलाया गया।’ पुलिस अधीक्षक ने बताया, ‘तलाशी अभियान के दौरान राज को अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के करीब जेरदा गांव में रहस्यमय परिस्थितियों में घूमते हुए पाया गया। पुलिस दल की हरकत देखने के बाद उसने वहां से भागने का प्रयास किया।’
उन्होंने बताया, ‘पुलिस ने उसका पीछा किया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया।’

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान को झटका, यूएन ने कहा जम्मू कश्मीर नहीं है हमारे एजेंडे का हिस्सा

अगली स्लाइड में पढ़े आरोपी के खिलाफ धारा 13 और सरकारी गोपनीयता कानून के तहत मामला दर्ज।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse