नई दिल्ली : बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव सहित सोशल मीडिया के जरिए अपनी शिकायतें सामने रखने वाले जवानों को आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने आगाह किया है। उन्होंेने कहा है कि ऐसा करने पर जवान दोषी ठहराए जा सकते हैं और उन्हें सजा भी हो सकती है। इसके साथ ही उन्हों ने पाकिस्तारन को भी चेतावनी दी है और कहा है कि अगर उसकी तरफ से सीमा पर गोलीबारी की गई तो भारतीय सेना भी उसका करारा जवाब देगी।
69वें सेना दिवस के मौके पर रविवार को आर्मी चीफ ने हाल में ही सोशल मीडिया पर एक विडियो के जरिए बीएसएफ में खाने की क्वॉीलिटी पर सवाल खड़े करने वाले तेज बहादुर यादव और फिर उसके बाद दूसरे बलों के जवानों द्वारा अपनी शिकायतें सार्वजनिक करने के मसले पर आर्मी चीफ ने कहा, ‘कुछ साथी अपनी समस्या को रखने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। इसका असर उन बहादुर जवानों पर पड़ता है, जो सीमा पर हैं। जवानों की समस्या ओं के लिए उचित चैनल हैं और अगर वे उठाए गए कदमों से संतुष्टप नहीं हैं तो वे सीधे मुझे से संपर्क कर सकते हैं। आपने जो कार्रवाई की है, आप उसके लिए दोषी भी ठहराए जा सकते हैं और सजा के हकदार भी हो सकते हैं।’
अगले पेज पर पढ़िए – आर्मी चीफ़ ने पाकिस्ताेन को दी चेतावनी