जॉनी डेप का तलाक तय

0
जॉनी डेप
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

तलाक की शर्तों पर कई महीनों की बातचीत के बाद हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप और अभिनेत्री एंबर हर्ड के तलाक का अंतिम मसौदा तय हो गया है। 53 साल के डेप को हर्ड को सात मिलियन डॉलर देने होंगे। हर्ड का कहना है वो ये राशि दो चैरिटी संस्थाओं को दान कर देंगी।

इसे भी पढ़िए :  रक्षाबंधन पर ये रिकॉर्ड कायम कर लेगी अक्षय कुमार की 'रुस्‍तम'!

30 साल की हर्ड के पास परिवार के पालतू कुत्ते रहेंगे। ये दोनों कुत्ते तब चर्चा में आए थे जब हर्ड उन्हें अपने साथ ग़ैर-क़ानूनी तरीके से ऑस्ट्रेलिया ले कर चली गई थीं। डेप को एंबर हर्ड को सात मिलियन डॉलर यानी क़रीब 47 करोड़ से अधिक रुपए देने होंगे। दोनों कुत्ते पिस्टल और बू और घोड़ा एरो हर्ड के साथ रहेंगे। डेप को अपनी संपत्ति का एकाधिकार मिल जाएगा। इसमें लॉस एंजेल्स, पेरिस और बहामास में उनका निजी द्वीप शामिल है। डेप के पास रहेंगी विंटेज कारें, मोटर साइकिलों समेत उनकी 40 से अधिक गाड़ियां और नाव। डेप उनके नज़दीक ना आएं, इसके लिए हर्ड कोर्ट से फिर ग़ुज़ारिश करेंगी। दोनों पर कंफिडेंशियलिटी प्रोविज़न यानी निजता बनाए रखने की शर्त लागू रहेगी ताकि कोई भी अपने रिश्ते के संबंध में सार्वजनिक तौर पर बात ना करे। दोनों को एक-दूसरे से कोई आर्थिक मदद नहीं मिलेगी।

इसे भी पढ़िए :  Bigg Boss 10 के विनर मनवीर गुर्जर ने रचाई शादी? वीडियो हुआ वायरल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse