हर्ड ने डेप पर घरेलू हिंसा के भी आरोप लगाए थे जिनसे डेप इंकार करते रहे हैं। कोर्ट के दस्तावेज़ों के अनुसार- हर्ड ने कहा था कि बीते साल फरवरी में डेप ने उन पर हाथ उठाया और उनके के साथ हुई एक लड़ाई के दौरान डेप ने उनके ऊपर मोबाइल फ़ोन फेंका था। डेप के वकील ने इस आरोपों से ये कहते हुए इंकार किया कि हर्ड “जल्द आर्थिक मदद संबंधी फ़ैसला पाने के लिए हिंसा के आरोप लगा रही हैं।” घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी कहा था कि उन्हें ऐसे कोई सबूत नहीं मिले। हर्ड ने अदालत से ग़ुज़ारिश की थी कि वो डेप को उनसे मिलने से रोकें। हालांकि बीते साल अगस्त में तलाक की अन्य शर्तें तय होने के साथ इस ग़ुज़ारिश को वापस ले लिया गया। लेकिन तलाक का अंतिम रूप इसी सप्ताह तय हुआ है क्योंकि वकील इस बात पर राज़ी नहीं हो सके कि डेप को सीधे चैरिटी को पैसा देना चाहिए या नहीं।