करीना की परफॉर्मेंस पर बोलीं नीतू , ‘वह हमारी रॉकस्टार है’

0

गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा नीतू कपूर का कहना है कि वह जी सिने अवॉर्ड्स में करीना की डांस परफॉर्मेंस देखने के लिए उत्साहित थीं। बेटे तैमूर के जन्म के बाद करीना ने शनिवार रात जी सिने अवॉर्ड्स में अपने डांस से सभी को चौंका दिया। वहीं नीतू अपने पति ऋषि कपूर के साथ इस अवॉर्ड शो में पहुंची थीं।

इसे भी पढ़िए :  शाहरुख के छोटे बेटे अबराम के पापा हैं आर्यन!

ऋषि कपूर दो कैटिगरी में नॉमिनेट हुए थे। भतीजी करीना की परफॉर्मेंस के बारे में पूछे जाने पर नीतू ने कहा, ‘मैं बहुत उत्साहित हूं। वह काफी समय बाद परफॉर्मेंस दे रही हैं। वह हमारी रॉकस्टार है।’ बता दें कि पिछले साल दिसंबर में बेटे को जन्म देने के बाद करीना की यह पहली परफॉर्मेस थी।

इसे भी पढ़िए :  जाने 2016 में किन-किन हस्तियों के व्यंग्य और विविध तरह की चर्चाओं से भरा रहा सोशल मीडिया

रेड कार्पेट पर करीना नीले रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। इस अवॉर्ड शो में इंडस्ट्री के जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। बता दें कि करीना से पहले यह परफॉर्मेंस कटरीना देने वाली थीं। लेकिन चोट लगने की वजह से उन्हें पीछे हटना पड़ा जिसके बाद करीना को इस डांस परफॉर्मेंस के लिए चुना गया।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो: ओम पुरी ने शहीद के घर पहुंच मांगी माफी, फूट-फूटकर रोए