सेना की सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसमें सबसे ज्यादा नुकसान पीओके के लीपा सेक्टर में हुआ। साथ ही सेना ने 20 आतंकियों को गिरफ्तार भी किया। अंग्रेजी वेबसाइट द क्विंट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सेना ने दो बार सर्जिकल स्ट्राइक की। पहली 20 और दूसरी 27 सितंबर की रात में। इस दौरान सात ठिकानों पर हमला बोला गया। रिपोर्ट में सेना के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार इस स्ट्राइक को 9 पैरा कमांडो ने अंजाम दिया और ये जवान उरी हमले के दो दिन बाद ही सीमा पार कर गए। 10 डोगरा और 6 बिहार रेजीमेंट ने इन्हें कवर दिया। सर्जिकल स्ट्राइक में निशाने पर लीपा घाटी के पास शम्सबाड़ी में मौजूद आतंकी ठिकाने थे। कमांडो ने ड्रोन के जरिए ग्राफिक इमेज ली और हमला बोला। रिपोर्ट के अनुसार जिन आतंकी ठिकानों को पाकिस्तानी सेना ने शील्ड नहीं कर रखा था उन्हें निशाना बनाया गया। इसके अनुसार डीजीएमओ ने बताया कि सेना ने 28-29 सितंबर की रात को हमला किया लेकिन ऐसा तीन दिन तक हुआ था।