दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह बनीं UP बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष

0
स्वाति सिंह

बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने वाले बीजेपी के उत्तर प्रदेश के नेता दयाशंकर सिंह को बीजेपी से छह साल के लिए निकाल दिया गया है जिसके बाद दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह भी राजनीती में उतर गई थी अब बीजेपी नें उन्हे एक बड़ा पद देते हुए यूपी बीजेपी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष बना दिया हैं।
daya
गौरतलब है कि दयाशंकर सिंह को बीएसपी सुप्रीमो मायावती के खिलाफ अपशब्द बोलने के बाद बीजेपी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था। दयाशंकर सिंह के निष्कासन के बाद पत्नी स्वाति सिंह ने अपने और बेटी के खिलाफ दिए गए आपत्त‍िजनक बयानों पर जिस तरह बीएसपी पर हल्ला बोला था, उससे वे रातोंरात चर्चा में आ गईं थीं। इसके बाद से ही बीजेपी में उनको बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी की जा रही थी।

इसे भी पढ़िए :  छेड़छाड़ मामले में आया नया मोड़, जीजा ने बनाई थी यह योजना

खुद दयाशंकर सिंह ने भी जेल से रिहा होने के बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती को अपनी पत्नी स्वाति सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने की खुली चुनौती दी थी। दयाशंकर सिंह ने कहा था कि मायावती चुनाव लड़ने के लिये उत्तर प्रदेश में कोई भी सामान्य सीट चुन लें। मैं अपनी पत्नी को वहीं से चुनाव लड़ाउंगा।

इसे भी पढ़िए :  लालू के ठिकानों पर छापे से गरमाई राजनीति, RJD कार्यकर्ताओं ने BJP दफ्तर पर की जमकर तोड़फोड़