नई दिल्ली। नए सेना प्रमुख बनते ही बिपिन रावत ने पाकिस्तान को बिना नाम लिए चेतावनी देते हुए रविवार(1 जनवरी) को कहा कि भारतीय सेना सीमा पर शांति बनाए रखेगी, लेकिन जरूरत पड़ी तो ताकत दिखाने में पीछे नहीं हटेंगे।
रावत ने कहा है कि हमारा देश और सेना शांति और अमन चाहती है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम कमजोर हैं। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम अपनी ताकत का इस्तेमाल करने में कभी पीछे नहीं हटेंगे।
आपको बता दें कि दुनिया के ताकतवर सेनाओं में से एक भारतीय सेना के 27वें प्रमुख के रूप में शनिवार (31 दिसंबर) को पदभार संभालने वाले रावत साउथ ब्लॉक में गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे।
अपनी नियुक्ति में नजरअंदाज की गई वरिष्ठता पर बिपिन रावत ने कहा कि ये सरकार का फैसला है। हम सेना के हित में काम करना जारी रखेंगे।
आगे पढ़ें, एकजुट है सेना