नई दिल्ली : पाकिस्तानी सेना के बॉर्डर ऐक्शन टीम (BAT) ने पुंछ सेक्टर में दो भारतीय जवानों के शव क्षत-विक्षत कर दिए। ये जवान बारूदी सुरंग को नाकाम करने गए थे कि तभी पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में शहीद हो गए। पाकिस्तान ने कृष्णा घाटी सेक्टर में दो भारतीय चौकियों पर बिना उकसावे के रॉकेट लॉन्चर्स और मोर्टार आदि से निशाना बनाया, जिसकी चपेट में आने से जवान शहीद हो गए। सेना ने कहा है कि पाकिस्तान की इस हरकत का माकूल जवाब दिया जाएगा। वहीं, एनएसए अजीत डोभाल ने पीएम नरेंद्र मोदी से सोमवार शाम मुलाकात करके सीमा पर हुई घटना की विस्तार से जानकारी दी।
हैवानियत के लिए कुख्यात है पाकिस्तान की बॉर्डर ऐक्शन टीम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉर्डर ऐक्शन टीम के जवान एलओसी क्रॉस करके 200 मीटर अंदर तक घुस आए और इस वारदात को अंजाम दिया। माना जाता है कि पाकिस्तान की BAT (Border Action Team) में आमतौर पर आतंकवादी और पाकिस्तानी सैनिक शामिल रहते हैं। पाकिस्तान की यह फोर्स बर्बरता के जरिए दोनों देशों के बीच एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनाव बढ़ाने का काम करती रही है। यह टीम घात लगाकर गश्त कर रहे भारतीय जवानों को निशाना बनाती रही है। ये खास तौर पर सिर काटने में प्रशिक्षित होते हैं। बैट ने 2013 में भी इस तरह की घटना को अंजाम देते हुए मेंढर सेक्टर में एक शहीद सैनिक का सिर काट लिया था, जबकि दूसरे के शव को क्षत-विक्षत कर दिया था। बैट की इस बर्बर कार्रवाई का सेना ने भी उचित जवाब दिया था।
चाहिए दोबारा सर्जिकल स्ट्राइक?
पाकिस्तान की यह हरकत ऐसे वक्त में सामने आई है, जब एक दिन पहले ही पाक सेना प्रमुख जनरल बाजवा ने एलओसी के नजदीक के इलाके का दौरे किया था। हालांकि, पाकिस्तान की ओर से इस तरह की हरकतों पर बीते कुछ वक्त में कमी आई थी। इसकी एक वजह भारत की ओर से लाइन ऑफ कंट्रोल के दूसरी ओर की गई सर्जिकल स्ट्राइक को माना जा रहा है। बीते साल 29 सितंबर को भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए पीओके में मौजूद कई आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया था। सेना ने उड़ी अटैक में सैनिकों की शहादत के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया था। इसमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर स्थित कई आतंकी लॉन्चपैड्स को तबाह कर दिया गया था।