भारतीय रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका से छह विशालकाय बोइंग AH-64E अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर की खरीद को मंजूरी दे दी है। यह खरीद पूर्व के 22 हेलीकॉप्टर खरीद से अलग होगी। रक्षा मंत्रालय की सबसे ऊपरी निर्णायक संस्था डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल ने इस खरीद परियोजना को मंजूदी दी है। इस पर करीब 4168 करोड़ रुपये खर्च होंगे।