Use your ← → (arrow) keys to browse
क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया कि भटकल को सबसे पहले अहमदाबाद (जुलाई 2008) और सूरत में सीरियल ब्लास्ट करने का काम दिया गया था। सूरत में उनकी कोशिश असफल हो गई थी। ये असाइनमेंट उसे IM कमांडर रियाज और इकबाल भटकल ने दिए थे। क्राइम ब्रांच के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, ‘अहमदाबाद आने के बाद SIMI (Students Islamic Movement of India) का कथित सदस्य कयामुद्दीन कपाड़िया भटकल को दानीलिम्दा की मोहम्मदी सोसायटी में किराये के घर में ले गया। भटकल ने वहां चांदी की लकड़ी से नाव के आकार के 30 बम बनाए।’
Use your ← → (arrow) keys to browse































































