उत्तर प्रदेश: औरैया में पैसेंजर ट्रेन से गिरने से तीन लोगों की मौत, पांच घायल

0
औरैया

यूपी के औरैया में टुंडला-कानपुर पैसेंजर ट्रेन से गिरने पर तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि के पांच के घायल होने की खबर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक औरैया के घासरा रेलवे स्टेशन के पास पैसेंजर ट्रेन से 8 यात्री नीचे गिर गए थे।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश भईया हमें बचाओ, '...आपके गुंडे हमें छेड़ते हैं'

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पैसेंजर ट्रेन टुंडला से कानपुर जा रही थी कि तभी दिल्ली की ओर जा रही मालगाड़ी की खिड़की अचानक खुली, जिसके बाद यह हादसा हुआ। इससे पूर्व यूपी के महोबा के पास देर रात एक ट्रेन हादसा हुआ था। महाकौशल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में 52 यात्री घायल हुए थे। मध्य प्रदेश के जबलपुर से दिल्ली के हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन आ रही ट्रेन के बेपटरी हुए डिब्बों में 4 एसी, एक स्लीपर, 2 जनरल और एक SLR बोगी शामिल थे। यह हादसा रात क़रीब 2 से सवा दो बजे के करीब महोबा और कुलपहाड़ स्टेशन के बीच हुआ था। हादसे के बाद इलाहाबाद-झांसी रूट प्रभावित हुआ था। प्रदेश सरकार ने इस हादसे में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 50-50 हजार रुपये और मामूली रूप से जख्मी मुसाफिरों को 25-25 हजार रुपये की मदद का ऐलान किया था।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी से बड़ा सवाल- ‘महंत को यूपी का सीएम बना दिया गया, क्या यह हिंदू राष्ट्र बनने की शुरुआत है?’