भारतीय भूगर्भ वैज्ञानिकों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वैज्ञानिकों ने समुद्र में छिपे बहुत बड़े खजाने को खोज निकला है। दरअसल जिऑलजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के वैज्ञानिकों ने भारतीय प्रायद्वीप के आसपास पानी के नीचे लाखों टन कीमती धातुओं और खनिजों की खोज की है। यहां पर वैज्ञानिकों को लाइम मड, फोसफेट-रिच और हाइड्रोकार्बन्स जैसी चीजें मिली हैं। जिस मात्रा में वैज्ञानिकों को यहां खनिज मिले हैं, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि पानी के और भीतर वैज्ञानिकों को और बडी मात्रा में कीमती धातु और खनिज मिल सकते हैं।