पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 99वीं जयंती पर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए याद किया। इस दौरान सोनिया गांधी ने कहा, ‘इंदिरा गांधी एक सशक्त महिला और नेता थीं। उनकी कहानियां बताने के लिए मुझे कई और जन्म लेने पड़ेंगे।’
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी 99वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।’
I would need a couple of rebirth to tell the whole story of Indira Gandhi: Cong President Sonia Gandhi pic.twitter.com/6C2lfecKFd
— ANI (@ANI_news) November 19, 2016
आपको बता दें, इंदिरा गांधी की जयंती पर 21 नवंबर को इलाहाबाद में आनंद भवन में एक फोटो एग्जीबिशन लगाया जाएगा। इस एग्जीबिशन में तस्वीरों के जरिए इंदिरा गांधी के बचपन से आखिरी वक्त तक की कहानी बताई जाएगी। एग्जीबिशन में सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी के साथ जाएंगी।
Tributes to former Prime Minster Smt. Indira Gandhi on her birth anniversary.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 19, 2016