IPL: कोलकाता नाइट राइडर्स ने डिल्ली डेयर डेविल्स को 4 विकेट से दी शिकस्त

0
IPL

नई दिल्ली: डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच दिल्ली में खेले गए IPL मैच में KKR ने DD को 4 विकेट से हरा दिया है. KKR की तरफ़ से ने पठान और मनीश पांडे ने अर्धशतक जड़ा. KKR को शुरूआत में ही तीन झटके लगे. गौतम गंभीर, उथप्पा और कॉलिन सस्ते में ही निपट गए. एक समय में KKR का स्कोर का 21 रन पर 3 तीन विकेट था. लेकिन पठान और पांडे ने शतकीय साझेदारी की और टीम को मुश्किलों से उबारा. पठान ने 59 और पांडे ने 69 रन बनाए.

इससे पहले डेयरडेविल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 168 रन बनाए. ऋषभ पंत 16 गेंदों में 38 रन (2 चौके, 4 छक्के) बनाकर लौटे. पंत ने 17वें ओवर में उमेश यादव को तीन छक्के और दो चौके जड़ते हुए ओवर में 26 रन जड़ दिए. संजू सैमसन ने 25 गेंदों में सात चौकों की मदद से 39 रन बनाए. उन्होंने बिलिंग्स के साथ पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े. पहले पांच ओवरों में दिल्ली ने 10 रन प्रति ओवर की दर से रन बनाए. हालांकि सैमसन के आउट होते ही रनगति में गिरावट आ गई. दिल्ली डेयरडेविल्स से करुण नायर ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की और 27 गेंदों में महज 21 रन ही बना पाए. उनको 20 रन पर जीनदान भी मिला था. 10 ओवर तक दिल्ली का रनरेट 8.3 पर आ गया. 11 से 15 ओवर के बीच में भी 4.7 की गति से रन बने, जो काफी कम रहे. 16वें ओवर से ऋषभ पंत (38 रन, 16 गेंद) ने आक्रामक रुक अपनाते हुए उमेश यादव की पिटाई करके इसकी भरपाई की, लेकन वह भी आउट हो गए.

इसे भी पढ़िए :  कर्मचारियों को लगा तगड़ा झटका, पीएफ पर ब्याज दर हुई कटौती

IPL 10 का पहला शतक लगा चुके संजू सैमसन और सैम बिलिंग्स ने दिली डेयरडेविल्स के पारी की शुरुआत की. केकेआर के लिए पहला ओवर नैथन कूल्टर नाइल ने किया. सैमसन ने बेहतरीन फॉर्म का परिचय देते हुए उनकी दूसरी और तीसरी गेंद पर चौके जड़ दिए. ओवर में 10 रन आए. पारी का दूसरा ओवर क्रिस वॉक्स ने किया और सैमसन ने एक बार फिर चौका लगा दिया. इस ओवर में 9 रन बनाए. सैमसन ने आक्रामक अंदाज बनाए रखा और तीसरे ओवर में तेज गेंदबाज उमेश यादव को तीन चौके जमा दिए. बिलिंग्स ने भी एक चौका लगाया और ओवर में 17 रन बन गए. पांचवें ओवर में कुलदीप यादव को बिलिंग्स ने चौका जड़ा. 5 ओवर बाद दिल्ली- 50/0.

इसे भी पढ़िए :  अन्ना हजारे ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, बोले- लोकपाल पर फिर करूंगा आंदोलन