आतंकवाद के मुद्दे पर अमेरिका ने पाक को लगाई फटकार, पढ़िए क्या कहा

0
ट्रंप प्रशासन

न्यूयॉर्क : आतंकवाद को ‘अच्छे और बुरे’ के चश्मे से देखने और सिलेक्टिव कार्रवाई के लिए अमेरिका ने पाकिस्तान को फटकार लगाई है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल एच आर मैकमास्टर ने चुनिंदा आतंकी समूहों और आतंकवाद फैलाने वाले लोगों को निशाना बनाने पर पाकिस्तान सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि पाकिस्तान को कूटनीति का इस्तेमाल करना चाहिए न कि छद्म रवैया अपनाना चाहिए जो अफगानिस्तान और अन्य स्थानों पर अपने हितों को जारी रखने के लिए हिंसा में शामिल है।
मैकमास्टर अफगान चैनल ‘टोलो न्यूज’ को दिए एक इंटव्यू में पाकिस्तान पर ‘कड़ा रुख’ लेते हुए दिखे, जिस पर तालिबान को छद्म बल के तौर पर इस्तेमाल करने और इसके नेताओं को शरण देने के आरोप लगते रहे हैं। द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, युद्धग्रस्त देश की ताजा यात्रा के दौरान मैकमास्टर ने कहा है कि हम सब कई सालों से यह उम्मीद कर रहे हैं कि पाकिस्तानी नेता यह समझेंगे कि पूर्व की रणनीति के विपरीत इन समूहों के खिलाफ कार्रवाई करना उनके अपने हित में है।
उनके हवाले से कहा गया है, ‘अफगानिस्तान और अन्य जगहों पर उनके हितों को जारी रखने का सर्वश्रेष्ठ तरीका कूटनीति का इस्तेमाल करना है ना कि छद्म रवैया के इस्तेमाल करना जो हिंसा और अतंकवाद फैलाता है।’रिपोर्ट में मैकमास्टर के साथ हुई चर्चा की जानकारी रखने वाले अफगान अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि पाकिस्तान में पनप रहे आतंकी समूहों और आतंकवाद से खतरे को लेकर एक साझा समझ है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में प्रेस की स्थिति को लेकर अमेरिका ने जताई चिंता

अगले पेज पर पढ़िए- पाकिस्तान पर और कड़ा रूख अख्तियार कर सकता है अमेरिका
खबर में कहा गया है कि इस तरह के अन्य संकेत भी हैं कि अमेरिका पाकिस्तान पर अपना रुख कड़ा कर सकता है, जिसमें समझा जाता है कि जनरल मैकमास्टर ने अपने एक खास आदमी को चुना है जो इस बात का प्रबल समर्थक है कि अमेरिका को पाकिस्तान के साथ एक सहयोगी के तौर पर व्यवहार करना बंद करना चाहिए और आतंकवाद फैलाने वाले समूहों के खिलाफ भविष्य में दी जाने वाली किसी भी सैन्य मदद पर शर्त लगानी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में 13 लोगों की मौत, पढ़िये क्या है मामला

अफगान इंस्टिट्यूट ऑफ स्ट्रैटिजिक स्टडीज के निदेशक दावूद मोरादियन ने कहा कि अफगानिस्तान में कई लोग अमेरिका और पाकिस्तान के बीच रिश्तों की प्रकृति पर आश्चर्य कर रहे हैं खासतौर पर इस बात को लेकर कि सब जानते हैं कि तालिबान और अन्य आतंकी समूहों को समर्थन देने में पाकिस्तान की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि नया प्रशासन यह समझ रहा है कि पाकिस्तान के साथ पहले की ‘तुष्टीकरण की नीति’ काम नहीं करेगी और इस पर पुनर्विचार करने की जरूरत है।

इसे भी पढ़िए :  तस्वीरें देख कर बताइये ये लड़की है या रोबॉट ?