ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री कैमरन ने सांसद पद से दिया इस्तीफा, कहा भटकाव टालने के लिए इस्तीफा जरूरी

0
ब्रिटेन

 

दिल्ली:

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने सांसद के तौर पर आज तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देते हुए कहा कि वह अपनी उत्तराधिकारी टेरेसा मेय के लिए ‘भटकाव’ बनने से बचना चाहते हैं।

गौरतलब है कि 23 जून के ‘बेक्जिट वोट’ के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

इसे भी पढ़िए :  यमन में आतंकी हमला, 42 जवानों की मौत

वह साल 2001 से विटने सीट से सांसद थे। वह 2005 में कंजरवेटिव नेता बने और 2010 से 2016 तक छह साल प्रधानमंत्री रहें।

कैमरन ने 24 जून केा प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया था। हालांकि उन्होंने शुरूआत में संकेत दिया था कि वह मेय के नेतृत्व के तहत टोरी सांसद बने रहेंगे लेकिन आज उन्होंने इस भूमिका को छोड़ने का फैसला किया क्योंकि वह भटकाव टालना चाहते हैं।

इसे भी पढ़िए :  मुश्किल में नवाज, किस किस को जवाब दे, अपनी ही पार्टी पूछ रही है - सईद को क्यों पाल रहे हो?

कैमरन ने एक बयान में कहा कि विटने में अब एक उपचुनाव होगा और वह कंजरवेटिव उम्मीदवार की जीत में मदद के लिए सब कुछ करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  ब्रिटेन में दूसरी बार महिला बनेंगी पीएम, टेरेसा मंगलवार को लेंगी शपथ

बहरहाल, यह साफ नहीं है कि कैमरन की आगे की क्या योजना है लेकिन उन्होंने कहा कि वह वेस्टमिंस्टर से बाहर के जीवन को लेकर आशावादी हैं लेकिन वह जन सेवा और देश की सेवा करते रहना चाहते हैं।