अफगानिस्तान के नावा जिले में आत्मघाती हमला हुआ है, जिसमेंमें 13 लोगों की मौत और 22 अन्य लोग घायल हो गए। मीडिया खबरों के मुताबिक ये हमला सैन्य वाहन के पास किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, नावा जिले के डोपुल इलाके में एक आत्मघाती हमलावर ने एक हथियारबंद वाहन के सामने विस्फोट कर दिया। वहीं, इस मामले में तालिबान समेत किसी भी समूह ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।