पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के बरहोरिया गांव में आज एक पिक-अप वैन में गाय ले जाने पर भीड़ ने दो लोगों को खींचकर निकाला और कथित तौर पर उनकी पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि भीड़ ने अनवर हुसैन (19) और हफीजुल शेख (19) को पीट-पीट कर मार डाला। उन्होंने कहा कि भीड़ ने तड़के उनके वाहन का पीछा किया और वाहन से उन्हें खींचकर बाहर निकाला। वाहन को भी भीड़ ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।