भारत ने रचा अंतरिक्ष में इतिहास, एक साथ 104 सैटलाइट लॉन्च कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

मंगलयान की कामयाबी के बाद इसरो की कमर्शल इकाई ‘अंतरिक्ष’ को लगातार विदेशी सैटलाइट्स लॉन्च करने के ऑर्डर मिल रहे हैं। इसरो पिछले साल जून में एक साथ 20 सैटलाइट्स लॉन्च कर चुका है। इनको पीएसएलवी-सी34 की मदद से छोड़ा गया था। इसरो पहले बीती जनवरी में ही एक साथ 83 सैटलाइट्स लॉन्च करने जा रहा था लेकिन 21 और विदेशी सैटलाइट्स लॉन्च करने का ऑर्डर मिलने पर उसने यह काम कुछ दिन के लिए टाल दिया।

इसे भी पढ़िए :  एयर इंडिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 7:30 घंटे तक समुद्र के ऊपर उड़ता रहा विमान

इसरो के चेयरमैन एस. किरण कुमार का कहना है कि एक साथ 104 सैटलाइट्स लॉन्च करने का मकसद कोई रेकॉर्ड कायम करना नहीं है, बल्कि स्पेस मिशन्स की लागत को कम करना है। इस मिशन के तहत विदेशी सैटलाइट्स लॉन्च करने से इसरो की 50 प्रतिशत लागत वसूल हो गई है।

इसे भी पढ़िए :  गंगा सफाई के लिए 2154 करोड़ की 26 योगनाओं को मंजूरी, यूपी को 7000 करोड़ रुपये देगा केंद्र

बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगली स्लाइड पर क्लिक करें 

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse