उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिये मतदान शुरु हो गया है। इस बार 13 जिलों की विधानसभा की कुल 70 सीटों की जगह 69 सीटों पर चुनाव हो रहा है। कर्णप्रयाग में बीएसपी उम्मीदवार कुलदीप कनवासी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु की वजह से इस सीट पर मतदान रोक दिया गया है जो कि 9 मार्च को होगा।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
उत्तराखंड की 69 सीटों पर मतदान होना है जिसके लिए सुरक्षा के कड़ इंतजाम किए गए हैं। पिछले दिनों कुमाऊ में माओवादियों की धमकी के बाद चुनाव के लिए राजस्थान, हिमाचल, उत्तर प्रदेश और पंजाब से सुरक्षा बलों को बुलाया गया है. विधानसभा क्षेत्रों में कुल 219 जोनल मजिस्ट्रेट और 1309 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं। चुनाव कराने के लिए 12,878 पुलिसकर्मी , 25 कम्पनी पीएसी और 105 कम्पनी केन्द्रीय पुलिस बल की तैनाती की गयी है।
चुनावी मैदान में कुल 637 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे हैं जिनमें 575 पुरूष प्रत्याशी , 60 महिला प्रत्याशी और 2 अन्य प्रत्याशी शामिल हैं। यहां सत्ताधारी कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला होगा। बीएसपी, उत्तराखंड क्रांति दल, शिवसेना, एनसीपी, सीपीआई ने भी यहां अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
अगले स्लाइड में पढ़ें – बागी बने कांग्रेस की चुनौती, और किन-किन सीटों पर है कांटे की टक्कर ?