Use your ← → (arrow) keys to browse
बागी दे रहे हैं कांग्रेस को टक्कर
बागियों की समस्या कांग्रेस को भी परेशान कर रही है। हालांकि मुख्यमंत्री का दावा है कि उनके बागी बीजेपी ने खड़े किए हैं। बागियों की वजह से कई सीटों पर दिलचस्प मुकाबला है।
- चौबटाखाल – यहां बीजेपी के तीरथ सिंह रावत को कांग्रेस से आए सतपाल महाराज के लिए सीट छोड़नी पड़ी। तीरथ को तो बीजेपी ने किसी तरह मना लिया लेकिन उनके करीबी कवीन्द्र इस्टवाल मैदान में हैं जिससे महाराज के लिए दिक्कत पैदा हुई है।
- सहसपुर – देहरादून से लगी इस सीट से कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को टिकट मिला है जो वर्तमान विधायक सहदेव पुंडीर के खिलाफ मैदान में हैं लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के करीबी आर्येन्द्र शर्मा के खड़े होने से कांग्रेस परेशान है। उधर इसी सीट पर बीजेपी की बागी लक्ष्मी अग्रवाल भी मैदान में हैं।
- केदारनाथ – यहां बीजेपी ने कांग्रेस से आई शैला रानी रावत को टिकट दिया तो विरोध में बीजेपी की आशा नौटियाल खड़ी हो गई हैं.. कांग्रेस के मनोज रावत के अलावा एक निर्दलीय कुलदीप रावत के खड़े होने से यहां मुकाबला जटिल हो गया है।
- नरेंद्र नगर – यहां भी बीजेपी ने कांग्रेस से आए सुबोध उनियाल को टिकट दिया है जिसकी वजह से बीजेपी के बागी ओम गोपाल रावत खड़े हैं।
- भीमताल – इस सीट पर कांग्रेस के दान सिंह के सामने बीजेपी के गोविंद सिंह बिष्ट हैं. लेकिन यहां पर कांग्रेस के बागी रामसिंह कैड़ा खड़े हैं।
- रानीखेत – पिछली बार 76 वोट से चुनाव जीतने वाले बीजेपी अध्यक्ष अजय भट्ट के सामने फिर पुराने प्रतिद्वंद्वी करन मेहरा हैं लेकिन बीजेपी के बागी प्रमोद नैनवाल के आने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।
यही सीटें नहीं कई सीटों पर ऐसे बागी खड़े हैं, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वो राजनीतिक विरोधियों ने एक -दूसरे को हराने के लिए खड़े करवाए हैं।
देश और दुनिया की बड़ी खबरें देखने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें –
Use your ← → (arrow) keys to browse