पहली बार घाटी में ‘प्लास्टिक बुलेट’ पत्थरबाजों पर कसेगी नकेल, पैलेट गन आखिरी विकल्प

0
कश्मीर
फाइल फोटो

आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी में बढ़ी पत्थरबाजी की घटनाओं और पिछले कुछ दिनों से वायरल वीडियो विवाद के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जम्मू-कश्मीर में उपद्रवियों से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने प्लास्टिक बुलेट भेजी है। अब पत्थरबाजों से प्लास्टिक बुलेट से निपटा जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से 1000 प्लास्टिक बुलेट कश्मीर घाटी में भेजा जा चुका है और सुरक्षाबलों को आदेश भी दिया गया है कि वो भीड़ को काबू में करने के लिए वो पैलेट गन का इस्तेमाल ना करें।

दरअसल पहली बार कश्मीर में पत्थरबाजों और उपद्रवियों को काबू में करने के लिए सुरक्षाबल प्लास्टिक बुलेट का इस्तेमाल करेंगे। यही नहीं, गृह मंत्रालय की ओर से सुरक्षाबलों को आदेश दिया गया है कि अब पैलेट गन का इस्तेमाल आखिरी विकल्प के तौर पर करें। यानी जब सुरक्षाबलों को लगे कि अब हालात बहुत ज्यादा बिगड़ गए हैं तभी पैलेट गन को उठाएं।
बता दें, पिछले हफ्ते ही जम्मू कश्मीर में पैलेट गन के इस्तेमाल पर रोक की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि वो उग्र प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए जल्द ही एक सीक्रेट वेपन का इस्तेमाल शुरू करने वाली है। इसे पैलेट गन के पहले इस्तेमाल में लाया जाएगा। केंद्र सरकार के मुताबिक बदबूदार पानी, लेज़र डेज़लर और तेज़ आवेज़ करने वाली मशीनों का भी प्रदर्शनकारियों पर कोई असर नहीं होता है, तब आखिरी विकल्प के तौर पर पैलेट गन का इस्तेमाल किया जाता है।

इसे भी पढ़िए :  अब कम कीमत में लीजिए ज्यादा लग्जरी का मजा