तमिलनाडु में एक हो सकते हैं पलनिसामी-पन्नीर, 25 मंत्रियों ने बुलाई आपात बैठक

0
तमिलनाडु
source: NBT
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

तमिलनाडु की राजनीति में सोमवार देर रात राजनीतिक ड्रामा हुआ। जिसके बाद तमिलनाडु में AIADMK के पन्नीरसेलवम और दिनाकरन गुट के विलय की संभावना तेज हो गई है। इस संबंध में दोनों गुटों ने अपना नरम रुख अपनाना शुरू कर दिया है।

इसे भी पढ़िए :  महबूबा मुफ्ती का वादा: कश्मीर में पहली बार पत्थरबाजी करने वालों पर नरम रूख अपनाएगी सरकार

 

दोनों गुटों में विलय की संभावना को लेकर तमिलनाडु के 25 मंत्री सोमवार देर रात बिजली मंत्री के थंगमनी के घर पर जुटे और पूर्व मुख्यमंत्री पन्नीरसेलवम के बयान का स्वागत किया। उन्होंने उम्मीद जताई की दोनों गुटों के फिर से मिल जाने पर पार्टी में और मजबूती आएगी।
बैठक से बाहर आते हुए वित्त मंत्री डी जयकुमार ने कहा कि दिनकरन और पन्नीरसेल्वम के नेतृत्व वाले धड़ों के विलय का रास्ता का साफ करने करने के तौर-तरीकों को लेकर काम चल रहा है। पार्टी सूत्रों ने कहा कि बैठक में स्वास्थ्य मंत्री यी विजय भास्कर भी शामिल हुए जो आयकर विभाग की जांच के घेरे में हैं।

इसे भी पढ़िए :  पार्टी कार्यकर्ताओं से शशिकला ने कहा, दुश्मनों को मत उठाने दो फायदा

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse