कुलगाम में एनकाउंटर, सेना ने मार गिराए चार आतंकी, दो जवान भी शहीद

0
कुलगाम

कुलगाम : दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के यारीपोड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सेना ने 4 आतंकियों को मार गिराया है, जबकि सेना के भी दो जवान शहीद हो गए हैं और दो के घायल होने की खबर है। आज सुबह सुरक्षाबलों को यारीपोड़ा के एक घर में आतंकियों के छिपने की खबर मिली थी। इसके बाद सेना ने इस इलाके को चारों ओर से घेर लिया।

आतंकियों ने खुद को घिरा देख गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सेना ने भी माकूल जवाब दिया। इस एनकाउंटर में 4 आतंकियों के मारे जाने के बावजूद यह मुठभेड़ अभी भी जारी है। एनकाउंटर समाप्त होने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी कि इस घर में कुल कितने आतंकी आकर छिपे थे।


इससे पहले दिसंबर में भी सेना को कुलगाम में दो आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिस पर सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

इसे भी पढ़िए :  चीफ जस्टिस ने पूछा- क्या सुप्रीम कोर्ट के आदेश से देश में राम राज्य आ सकता है?